Tirupati balaji mandir kaise jaaye। 2024 में जाने पूरी जानकरी।

यदि आप अपने जीवन में तिरुपति बालाजी के दर्शन नही किये, तो आप समझे कि आपने जीवन में कुछ भी नही किया, इसलिए आज के इस लेख में, हम Tirupati balaji mandir kaise jaaye और tirupati balaji mandir kaha hai इसके अलावा तिरुपति बालाजी मंदिर से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगो के साथ साझा करेंगे।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है, पवन और आज के इस लेख में हम तुरुपति बालाजी मंदिर के बारे में आप लोगो को जानकरी देने वाले है, तो चलिए जानते है।

वैसे तो भारत के अन्दर काफी प्राचीन व चमत्कारिक मंदिर है, लेकिन जब तिरुपति बालाजी मंदिर की बात आती है, तो सभी मंदी इसके सामने फीके पड़ जाते है।

क्योकि यह प्राचीन मंदिर आंद्रप्रदेश के चीत्तुर जिले में स्थित तिरुमला पहाडियों पर स्थित है, इस मंदिर को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, और पुरे देश भर से इस तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तो की सैकड़ो मीटर लम्बी कतार लगी रहती है।

लेकिन आपको घबराने की जरुरत नही है, क्योकि इस लेख में हम Tirupati balaji mandir kaise jaaye, तिरुपति बालाजी मंदिर कहा पर है, और तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन कैसे करे, इसके बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे।

tirupati-balaji-mandir-kaise-jaaye

 

विषय सूची

Tirupati balaji mandir kaise jaaye। tirupati balaji mandir kaha hai।

इस आर्टिकल के मदद से हम ट्रेन, बस और हवाई जहाज से तुरुपति बालाजी मंदिर कैसे जाए, इसके बारे में आप लोगो को विस्तार से जानकारी देंगे, लेकिन इसके लिए आपको इस लेख पूरा अंत तक पढना होगा।

नही तो आप तिरुपति बालाजी मंदिर से सम्बंधित बहुत सी जानकारियाँ मिस कर देंगे, आईये अब बिना समय को गंवाए Tirupati balaji mandir कैसे जाए, इसके बारे में जानते है।

Bageshwar dham sarkar Chhatarpur,बागेश्वर धाम

यह भी पढ़े-

Bageshwar dham ki yatra kaise kare। बागेश्वर धाम कैसे जाये।

Baba ramdev mandir। श्री बाबा रामदेव मंदिर की यात्रा कैसे करे।

पर्सनल गाडी से tirupati balaji mandir कैसे जाए- 

यदि आप अपनी पर्सनल गाडी से तिरुपति बालाजी मंदिर जाना चाहते है, तो आपको सड़क मार्ग से जाने में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नही होगी, क्योकि चेन्नई से तिरुपति बालाजी मंदिर की दुरी 130 किलोमीटर है, और यदि आप बैंगलोर से मंदिर जाना चाहते है।

तो आपको इसकी दुरी 250 किलो मीटर तय करनी होंगी यहाँ पर पहुचना काफी आसान है, क्योकि यहा के हाइवे काफी अच्छे से साफ़ सुथरे बने हुए है, जिससे कोई भी गाडी आसानी से तिरुपति बालाजी मंदिर में जा सकती है।

ट्रेन से tirupati balaji mandir कैसे जाए-

ट्रेन से तुरुपति बालाजी मंदिर जाने के लिए यंहा पर एक रेलवे स्टेशन बनाया गया है, जिससे आप बैंगलोर व चेन्नई के साथ-साथ भारत के और कई स्थानों से इस स्थान पर आ सकते है।

लेकिन किसी कारण वश आपको तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए सीधी ट्रेन नगी मिल पाती है, तो आप पास के रेणीगुंटा या गुड्डूर रेलवे स्टेशन पर आ सकते है, यहा से आपको तिरुपति बालाजी मंदिर से लिए सीधी ट्रेन मिलेगी।

प्लेन से tirupati balaji mandir कैसे जाए-

बहुत कम लोग है, जिन्हें इसके बारे में पता होगा, कि तिरुपति में भी एक छोटा सा एयरपोर्ट है, इसके लिए आपको चेन्नई, बंगलुरु, और हैदराबाद से कई हवाई जहाज मिल जायेंगी, जिसकी मदद से आप तिरुपति बालाजी मंदिर की यात्रा कर पाएंगे।

यदि आप देश के किसी भी जोने में रहते है, तो आप सीधे चेन्नई के लिए हवाई जहाज की यात्रा कर सकते है, चेन्नई पहुचने के बाद आप किसी भी टेक्सी व बस की मदद से बाई रोड तिरुपति बालाजी मंदिर जा सकते है।

बहुत से लोगो को नहीं पता होगा, की तिरुपति मंदिर जाने के लिए आपको तिरुमाला जाना पड़ेगा, क्योकि यह मंदिर तिरुमाला पर्वत पर स्थित है, इसलिए तितुपति बालाजी मंदिर तक जाने के लिए आपको बस की सर्विस लेनी ही पड़ेगी।

इसके अलावा यदि आप अपनी पर्सनल गाड़ी से इस मंदिर पर दर्शन के लिए आ रहे है, तो आप अपनी कार से भी मंदिर तक आसानी से जा सकते है, क्योकि यह मंदिर तिरुमाला पर्वत पर है।

और इसलिए इसके चारो और घाट नुमा रोड बनाये गए है, लेकिन इसमें चिंता का कोई विषय नही है, क्योकि यहा के रोड काफी स्मूथ व अच्छे है, जिससे आप तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकते है।

तिरुपति बालाजी मंदिर पर रूम कैसे बुक करे-

तिरुमला में ठीक बस स्टेंड के पास एक CRO ऑफिस है, यहा पर आप अपने लिए रूम की जानकरी ले सकते है, यदि यहाँ पर कोई रूम खाली होता है, तो आपको दे दिया जाता है।

लेकिन तिरुपति बालाजी एक चमत्कारिक व प्राचीन मंदिर है, जिससे यंहा पर भक्तो की हमेशा भीड़ लगी रहती है, इसलिए आपको यहा पर रूम मिलना थोडा मुश्किल है।

इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है, जिसमे आपको 100 रूपये से लेकर 500 रूपये तक के बजट में अच्छा रूम मिल जाता है, यहाँ पर आपको बहुत से होल्स, गेस्ट हाउस रहने को मिल जायेंगे, इसके लिए आप तिरुपति की ऑफिसियल वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in पर बुकिंग करवा सकते है।

लेकीन याद रहे, कि यहाँ पर काफी भीड़ होती है, इसके लिए आप यात्रा के तीन महीने पहले ही बुकिंग कर ले, अन्यथा आपको यहा पर भी रूम खाली नही मिलेगा, इसके अलवा यदि आप तिरुपति में होटल बुक करना चाहते है, तो आपको कई होटल मिल जायेंगे, लेकिन इसकी कोस्ट थोड़ी अधिक होगी।

 तिरुपति बालाजी मंदिर में भोजन कैसे करे-

यदि हम तिरुपति बालाजी मंदिर में भोजन की बात करे, तो यहाँ पर आपको कई सारे बड़े-बड़े भोजनालय देखने को मिल जायेंगे, और इसके अलावा आपको कई ऐसी शॉप भी मिल जायेंगी जहा पर आप भोजन कर सकते है।

लेकिन आपको इन शॉप व होटल पर साउथ इंडियन खाना ही मिलेगा, और यदि हम तिरुपति बालाजी मंदिर में ट्रस्ट की तरफ से भोजन की बात करे, तो यंहा पर भोजनालय काफी बड़ा बना हुआ है।

इसमें आपको सुबह 11 बजे तक नाश्ता और 11 से 4 बजे तक दोपहर का खाना और शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक रात का भोजन मिल जाएगा, आपको बता दे, कि सब मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से होता है, इसलिए यह सब मुफ्त होता है, इसके लिए आपको एक भी पैसे नही देने पड़ेंगे।

तिरुपति बालाजी के दर्शन कैसे करे-

तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसे में आप गूगल पर जाए, और https://www.tirumala.org/ वेबसाइट पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका नाम, फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर जैसी सामान्य जानकारी देकर लॉग इन करना होगा। स्पेशल एंट्री पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी। आपको बस अपनी तारीख का चुनाव करके टिकट बुक कर लेनी है।

तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए टिकट के दाम-

तिरुपति बालाजी मंदिर की स्पेशल टिकट आपको 300 रुपये में मिलेगी। वहीं अगर आप अपने प्रसाद में लड्डू ज्यादा लेना चाहते हैं तो आपको एक लड्डू पर 50 रुपये देने होंगे।

तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए टिकट कब बुक करे-

तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए लोग साल भर पहले से घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ महीने पहले ही टिकट बुक करके रख लें। क्योकि इन दिनों मंदिर द्वारा दर्शन के लिए टिकट बुक कराई जा रही है। अगर आप भी बालाजी के दर्शन करना चाहते है, तो टिकट बुक करा सकते हैं।

तिरुपति बालाजी के दर्शन का समय-

तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए आपको 24 से 32 घंटे का समय लग सकता है, क्योकि सीजन में यहा पर कई लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है।

ऐसे में ईप्को लाइन में दर्शन के इन्तजार करना पड़ सकता है,  लेकिन लाइन में खड़े व बैठने के लिए आपको काई सारी सुविधाए मिल जाती है, जिससे आप लाइन में दर्शन के लिए जा सकते है।

तिरुपति बालाजी के जल्दी दर्शन कैसे करे-

इसके लिए आपको एक पर्सनल स्पेशल एंट्री पास लेना होगा, और इसके लिए आपको 300 रुपये देने होंगे, जिससे आप कम से कम समय में दर्शन प्राप्त कर पायेंगे, औए इस स्पेशल इंट्री पास के साथ आपको एक लड्डू कि थैली का प्रशाद भी मुफ्त में दिया जाता है।

 

तिरुपति बालाजी मंदिर का इतिहास-

लोगो के द्वारा ऐसा माना जाता है, कि इस मंदिर का इतिहास 9वीं शताब्दी से प्रारंभ होता है, जब काँच‍ीपुरम के शासक वंश पल्लवों ने इस स्थान पर अपना आधिपत्य स्थापित किया था।

परंतु 15 सदी के विजयनगर वंश के शासन के पश्चात भी इस मंदिर की ख्याति सीमित रही है। क्योकि 15 सदी के पश्चात इस मंदिर की खासियत दूर-दूर तक फैलनी शुरू हो गई थी।

1843 से 1933 ई. तक अंग्रेजों के शासन के अंतर्गत इस मंदिर का प्रबंधन हातीरामजी मठ के महंत ने संभाला। तब हैदराबाद के मठ का भी दान रहा है। 1933 में इस मंदिर का प्रबंधन मद्रास सरकार ने इसे अपने हाथ में ले लिया।

और एक स्वतंत्र प्रबंधन समिति ‘तिरुमाला-तिरुपति’ के हाथ में इस मंदिर का प्रबंधन सौंप दिया। आंध्रप्रदेश के राज्य बनने के पश्चात इस समिति का पुनर्गठन हुआ और एक प्रशासनिक अधिकारी को आंध्रप्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया।

तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य-

  • यह मंदिर को प्रभु वेंकटेश्वर या बालाजी भगवान विष्णु का अवतार मन जाता है।
  • भगवान बालाजी के सिर पर रेशमी केश हैं, और उनमें गुत्थिया नहीं आती और वह हमेशा ताजा रहते है।
  • तिरुपति बालाजी मंदिर में 1 लाख से भी अधिक श्रद्धालु इस मंदिर में प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं। 
  • बालाजी को प्रतिदिन नीचे धोती और उपर साड़ी से सजाया जाता है।
  • बालाजी मंदिर के गर्भगृह मे जलने वाले दिपक कभी बुझते नही हैं, वे कई हजार सालों से जल रहे हैं किसी को पता भी नही है।
  • बालाजी को प्रतिदिन नीचे धोती और उपर साड़ी से सजाया जाता है।
  • तिरुपति मंदिर के अलावा यहां आसपास 100 करीब प्राचीन तीर्थ हैं
  • बालाजी का यह मंदिर समुद्र तल से 3200 फीट ऊंचाई पर स्थित तिरुमला की पहाड़ियों पर बना है।
  • बालाजी की पीठ को जितनी बार भी साफ करो, वहां गीलापन रहता ही है, वहां पर कान लगाने पर समुद्र घोष सुनाई देता है।

Tirupati balaji mandir से सम्बंधित प्रश्न-

  1. तिरुपति बालाजी मंदिर कहाँ पर है?

    Ans-  तिरुपति भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। 

  2. तिरुपति बालाजी किसके अवतार है?

    Ans- इस मंदिर के विषय में एक अनुश्रुति इस प्रकार से है। कि प्रभु वेंकटेश्वर या बालाजी को भगवान विष्णु अवतार माना जाता है।

  3. तिरुपति बालाजी मंदिर की यात्रा कैसे करे?

    Ans- यदि आप बस, ट्रेन, पर्सनल कार, या हवाई जहाज से तिरुपति बालाजी के दर्शन करना चाहते है, तो इस पोस्ट में हमने स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है।

  4. तिरुपति बालाजी मंदिर में दर दिन कितने श्रद्धालु आते है?

    Ans- तिरुपति बालाजी मंदिर में 50000 से लेकर 1 लाख श्रद्धालु हर रोज आते हैं।

  5. तिरुपति बालाजी मंदिर में किसकी मूर्ति है?

    Ans- यह मंदिर भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है। कहते हैं श्री तिरुमला पर्वत पर भगवान का कोई अवतार नहीं हुआ था बल्कि स्वयं श्री हरि विष्णु माता लक्ष्मी जी के रूठ जाने पर भेष बदलकर यहां आए थे।

  6. चेन्नई से तिरुपति बालाजी कितने किलोमीटर है?

    Ans- चेन्नई से तिरुपति बालाजी मंदिर की दुरी 130 किलोमीटर है।

निष्कर्ष- आज हमने क्या सिखा व जाना-

आज के इस लेख में हमने Tirupati balaji mandir kaise jaaye, तिरुपति बालाजी के दर्शन कैसे करे, व तिरुपति बालाजी मंदिर से सम्बंधित बहुत से सवालो के जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से दिए है।

यदि आपको यह लेख कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरुर बताये, और इस लेख को अपने सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे, और ऐसी ही यात्रा से जुडी जानकारी की सुचना पाने के लिए हमारे ब्लॉग को बूकमार्क करना ना भूले।

मेरा नाम किरन है, मै मध्यप्रदेश का प्रदेश का रहने वाली हूँ और मै पिछले 4 सालो से ब्लॉग्गिंग कर रही हूँ, तथा मै रिलेशनशिप, और सोशल मिडिया से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!