मेरा नाम किरन है, मै मध्यप्रदेश का प्रदेश का रहने वाली हूँ और मै एक फार्मा रिलेटेड कंपनी में जॉब करती हूँ, एक दिन मुझे इन्टरनेट के माध्यम से ब्लॉगिंग के बारे में पता चला, तभी से मैं ब्लॉगिंग के बारे में रिसर्च करना शुरू कर दिया, काफी समय के बाद मैने Yatrakaren.com वेबसाइट को शुरू किया।
यह वेबसाइट ट्रेवलिंग, रिलेशनशिप और सामान्य ज्ञान टॉपिक पर आधारित वेबसाइट हैं, मैने वर्ष 2022 में इस वेबसाइट पर अपना काम शुरू किया हैं, ताकि मै लोगो को सभी जानकारियाँ हिंदी में देकर मदद कर सकूँ।
वेबसाइट के बारे में-
यात्रा करे- वेबसाइट में आप सभी का स्वागत है, Yatrakaren.com आपकी पसंद और रुचियों के अनुसार आपकी यात्रा को आरामदायक, सुविधाजनक और आनंदपूर्ण बनाने की कोशिश करती है। हमारे ब्लॉग आपकी पसंद, इच्छाओं, कल्पनाओं और आशाओं के अनुसार भारत के हर पर्यटन स्थल को कवर करती हैं।
इसके अलावा यदि आप धार्मिक स्थल पर जाकर पुण्य कमाना चाहते है या किसी राज्य की ऐतिहासिक विरासत को देखना चाहते है, या अपने जीवन साथी के साथ रोमांटिक पल बिताना चाहते है, या हिल स्टेशन की शांत वादियों में खो जाना चाहते है।
तो यह वेबसाइट आपके लिए ही है, और इसके अलावा हम टेक्नोलॉजी, रिलेशनशिप, और जनरल टॉपिक को भी काफी सरल भाषा में कवर करती है, जिसे कोई भी छोटा से छोटा बच्चा पढ़कर समझ सके।
Yatra karen वेबसाइट पर टॉपिक-
Yatra karen यह मेंरी सइट उन सभी बिन्दुओं को लिखती हैं, जिससे नए लोगो को सभी जानकारीयाँ हिंदी में मिल सके। हमारी वेबसाइट में इस प्रकार के निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कवर किया जाता है।
- टेक्नोलॉजी के बारे मे।
- ट्रेवलिंग के बारे में।
- रिलेशनशिप के बारे में।
- अन्य जानकारियों के बारे मे।
इस तरह की जानकारी इस वेबसाइट द्वारा दी जाती हैं, साथ ही नए लोगो के लिए रिलेशनशिप और नयी तकनिकी, के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी इस वेबसाइट के द्वारा दी जाती हैं।
Yatra karen साइट एक बड़ी साइट हैं, जिसने रिलेशनशिप, टेक्नोलॉजी, तथा सामान्य ज्ञान से जुड़े सभी सवालो के जवाब अपने पाठकों को बहुत ही सरल भाषा में दिए जाते है, जिसे एक छोटा बच्चा भी पढ़कर समझ सके इसलिए यह साइट पाठको द्वारा काफी पसंद की जा रही है।
नोट- किसी भी आवश्यक जानकारी के लिए Yatrakaresite@gmail.com पर ईमेल करें धन्यवाद।